Wednesday, October 10, 2012

शराब

 शराब पीने / नशा करने वालो पर रोक  नहीं  लगाई जा सकती
 तो क्यू न यह किया जाये-
शराब पीने / नशा करने वालो को 
लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए।
समाज में रहने वाले अन्य लोगो को होने वाली असुविधा के लिए
पीने वालो से  असुविधा टेक्स लिया जाये । 
लाइसेंस के ज़रिये पीने वालो की संख्या का निर्धारण किया  जाये। 
लाइसेंस में नशा करने की मात्रा
(कम या  ज्यादा पीने वाला) का स्पष्ट उल्लेख हो।
 ऐसा करने  से नशा करने वालो को निम्न लाभ मिले-
1. ये सड़क पर या कही भी  नशे  की  हालत में  गिरे पड़े पाए गए तो लाइसेंस देखकर,इनकी पहचान करके
 इन्हें इज्ज़त के साथ घर तक पहुचाया जायेगा।
2. पीने वालो के परिवार को आकस्मिक दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाये।
3. पीने वालो के बच्चो को स्कूल फीस आदि के भुगतान में  विशेष रियायत मिले।

No comments:

Post a Comment