Saturday, March 3, 2012

सफलता का लाभ

अगर हम यह ध्यान रखे कि हमारी योग्यता  किस प्रकार दूसरो  के काम आ सकती है,
समाज के लिए इसका किस प्रकार इसका  सदुपयोग हो सकता है,
तो यकीन मानिये हमारी योग्यता कभी भी हमें निराश नहीं करेगी।
अपने लिए और सिर्फ अपने लिए जीने कि चाह,
हमें घोर निराशा के दलदल  में  धकेल सकती है।
प्रकृति  सिर्फ  देने  में यकीन करती है
और जब हम भी देने कि चाह  रखने लगते  है,
तो सारी  श्रृष्टि हमारी सहायता  के लिए तत्पर  हो जाती  है।
यदि आपको लगता है कि आप अपने हर प्रयास में असफल हो रहे है,
कही से मदद नहीं मिल रही है,आपके अपने आपका साथ नहीं दे रहे है,
तो एक बार अपने किये प्रयासों पर फिर से गौर करे।
आपकी सफलता से  किस-किस को लाभ हो सकता है इस पर विचार करे।
यदि सफलता सिर्फ आपके आस-पास को ही लाभ देने वाली हुई
तो ऐसी सफलता के लिए आपको अपने प्रयासों पर ही निर्भर रहना होगा।
यदि दूसरो तक आपकी सफलता का लाभ पहुचने वाला होगा
तो आपके प्रयासों में दूसरो  कि शुभकामनाये भी जुड़ जाएँगी और रास्ता आसन हो जायेगा।
भरोसा  कीजिये और एक बार अपनी सफलता को दूसरो के साथ जोड़कर देखिये,
सफलता तो मिलेगी ही, आपका हर एक पल जश्न भरा हो जायेगा। 
"विचार बदलो दुनिया बदलो "के ब्लॉग कि सफलता के लिए आप सभी को बहुत -बहुत धन्यवाद।
बहुत कम समय में १२०० से अधिक लोगो ने ब्लॉग को पढ़ा है और सुझाव दिए है। पुनः आप सभी का धन्यवाद।
  

No comments:

Post a Comment