Monday, December 12, 2011

उद्देश्य

यदि आप अपने उद्देश्यों से अपरिचित है ,
तो आप लोगो के लिए
सिर्फ एक उपयोग की वस्तु रह जाते  है.
यही समय होता है जब आप ठगे जाते है.
लोग आपको अपनी ज़रुरत के अनुसार उपयोग में लेते है,
और छोड़ देते है |
यदि आप अपने उद्देश्यों से परिचित है,
तो आप दुनिया में उपलब्ध संसाधनों का भली-भांति  उपयोग कर पाते है ,
और असफलताओ/उलझनों आदि  से बचे रह पाते है | 


No comments:

Post a Comment