Sunday, November 6, 2011

आत्मविश्वास की कमी

कोई तब ही तक बड़ा  हो  सकता है,
जब तक हम अपने को छोटा मानते रहे.
आत्मविश्वास की कमी
हमें हमेशा छोटा बनाये रखती है. 
जिस चीज़ से डर  लगता हो उसे  अगर हम अपने ऊपर हावी होने देते है,
तो यक़ीनन पूरी जिंदगी हम उससे डरते रहेंगे
और आत्मविश्वास की कमी बनी ही रहेगी.
डरा हुआ व्यक्ति , 
स्वतंत्र रूप से फैसला ले पाने स्वयं को समर्थ  नही पाता  है.
अपने डर पर काबू पाइये और फिर  देखिये,
जिंदगी के कितने ही ऐसे पल थे जिनका आप मज़ा नही ले पा रहे थे.
जिन्हें  कभी  बड़े लोगो की जागीर समझा   करते   थे वास्तव  में  उन  पर आपका  भी अधिकार था.    




No comments:

Post a Comment