ज़िम्मेदार व्यक्ति कभी शिकायत नहीं करते है|
शिकायत करने वालो को ज़िम्मेदार व्यक्तियों की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता |
उनके लिए हर एक पल उत्सव का होता है |
शिकायत करने वालो के पास चिंता करने के लिए काफी कारण होते है |
ऐसे लोगो को शिकायत करने में मज़ा आता है |
ज़िम्मेदारी उठाने का हौसला नहीं होने की वजह से उनका सारा जीवन चिंताग्रस्त गुजर जाता है|
स्वयं से आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी उठा लेने से शिकायते स्वतः ही मिट जाती है ,
और पूरी ज़िन्दगी चिंतामुक्त कट सकती है फिर क्यों न ज़िम्मेदार बनकर
औरो के साथ-साथ अपना भी भला करते चले|
No comments:
Post a Comment